February 11, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नोएडा के लिए नई गाइडलाइंस जारी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर रहेगा सील

1 min read

नोएडा के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर अभी सील ही रहेगा. दिल्ली से नोएडा आने के लिए उन्हीं लोगों को मंजूरी मिल पाएगी जो पास दिखा पाएंगे. इसके अलावा नई गाइडलाइंस में ये कहा गया है कि नोएडा में सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक पार्क खुलेंगे प्रशासन ने जो गाइडलाइंस जारी की हैं उसमें साफ कहा गया है कि कि नोएडा दिल्ली-बॉर्डर पर लोगों को बिना पास के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. यानी बगैर पास के अगर आप दिल्ली से नोएडा जाना चाहते हैं तो ये संभव नहीं हो पाएगा. नोएडा के डीएम ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें अभी दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को बंद रखने की ही बात कही गई है साथ आपको यह भी बता दें कि आज सुबह दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी संख्या में गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं और बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से नोएडा जाना चाहते थे. ज्यादातर लोगों के पास इस बात की सूचना नहीं थी कि बॉर्डर खोला गया है या नहीं.

दरअसल दिल्ली से भारी संख्या में लोग नौकरी और अन्य जरूरी कामों के सिलसिले में नोएडा आते हैं और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर हमेशा ही भारी ट्रैफिक देखा जाता है. अब जो नई गाइडलाइंस जारी की गईं है उनमें फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि कब इस बॉर्डर को सामान्य आवाजाही के लिए खोला जाएगा देश में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है और लॉकडाउन के चौथे चरण में यूं तो कई तरह के ट्रांसपोर्ट को इजाजत दी गई है लेकिन दो राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट की क्या स्थिति रहेगी इसका फैसला राज्यों के ऊपर छोड़ा गया है आज सुबह से ही दिल्ली-नोएडा के बीच बॉर्डर एरिया यानी कालिंदी कुंज पर भारी संख्या में गाड़ियां अटकी हुई थीं. बिना पास के लोगों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था और इस कारण से काफी लोग परेशान भी हो रहे थे. हालांकि जिन लोगों ने ई-पास या सामान्य पास का इंतजाम कर रखा था उन्हें बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत दी जा रही थी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.