May 5, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 पहुंची

1 min read

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज 5 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 5611 नए मामले सामने आए हैं और 140 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 हो गई है वहीं, अब तक 3 हजार 303 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 42 हजार 298 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 1325 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 9639 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार है. अब तक यहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4750 लोग ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के करीब पहुंच गया है. यहां अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 5465 है, जिसमें 258 लोग जान गंवा चुके हैं आपको बतादे की पिछले 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश में 323 नए केस सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 926 हो गई है. इसमें से 2 हजार 918 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक आगरा प्रभावित है. यहां अब तक 827 मामले सामने आ चुके हैं.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.