May 6, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड वेस्टइंडीज टीम की तारीफ की। …..

1 min read

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. दुनिया में लगाए गए कोरोना लॉकडाउन के बाद क्रिकेट एक बार फिर वापसी कर रहा है. यह तीन महीने के बाद शुरू होने वाला पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है. हालांकि वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटिमायर और कीमो पॉल इस दौरे पर नहीं आए हैं कैरिबियन से 25 सदस्यीय वाली टीम मंगलवार को इंग्लैंड में उतरी. विंडीज छोड़ने से पहले कोरोनोवायरस के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया और उनके परिणाम नकारात्मक आए. दो विमानों ने सोमवार को वेस्ट इंडीज के विभिन्न द्वीपों के खिलाड़ियों को एकत्र किया और वे मैनचेस्टर के लिए एक निजी चार्टर पर सवार हो गए इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड आने पर मेजबान टीम, वेस्टइंडीज टीम का बहुत आभार व्यक्त करती है.

दोनों टीमों के बीच अगले महीने से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इस महामारी के बीच यह पहली सीरीज होगी एंडरसन ने क्रिकब्ज से कहा, मुझे लगता है कि खेलों के लिए यह बहुत ही अच्छा है. यह शानदार है कि कुछ समय के अंतराल के बाद हम फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं उन्होंने कहा, दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए मैं कल्पना कर सकता हूं कि उनमें से बहुत से लोगों के लिए यह एक डरावना निर्णय रहा होगा वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंची. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.