September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ग्राम पंचायत चुनाव 2020 का राजस्थान में हुआ आगाज आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

1 min read

राजस्थान में शनिवार से ग्राम पंचायत चुनाव 2020 का आगाज हो गया है. पहले चरण की 1003 ग्राम पंचायतों के लिए आज से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. नामांकन पत्र भरे जाना का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक है. इस अवधी में प्रत्याशी अपना नामांकम पत्र भर सकते हैं.

वहीं, 20 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी. इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 28 सितंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. वहीं, 29 सितंबर को उपसरपंच के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाना जरूरी है. नहीं तो पर्चा रद्द हो जाएगा.

Rajasthan Panchayat Election 2020: voting for first phase of panchayat  election today read all details

ये हैं महत्वपूर्ण दस्तावेज की जानकारियां

1 -विचाराधीन आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देनी है.
2 – आपराधिक प्रकरणों में दोष सिद्धि से संबंधित सूचना देनी है.
3 -संतान संबंधी सूचना देनी है.
4- संपत्ति संबंधी सूचना प्रस्तुत करनी है.
5- घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय तथा खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में घोषणा पत्र देना होगा.अभ्यर्थी के ऊपर पंचायती राज संस्थाओं की कोई कर या फीस बकाया न हो.
6- चरित्र प्रमाण पत्र सर संलग्न करने की अनिवार्यता नहीं है.
7- जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

गांव की सरकार चुनने के लिए आज से प्रक्रिया शुरू, जानें काम की बातें –  Etoinews
8- sc-st और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ढाई सौ रुपए, राशि जमा करवा कर रसीद लगाना आवश्यक है.
9- बच्चों की कुल संख्या की गणना करते समय ऐसे बच्चों को नहीं गिना जाएगा जो पूर्व के प्रसव में जन्मा हो अथवा दिव्यांगता से ग्रसित हो.
10- हस्तलिखित नामांकन पत्र एवं सलंगन पत्र स्वीकार्य नहीं है.
11- टाइप किए हुए प्रारूप जिसमें सभी प्रविष्टियां यथारूप से समाहित हो उपयोग में लिया जा सकेगा.
12- रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रारूप ही प्रयुक्त किए जाए.
13- प्रथम चरण में जयपुर जिले में चुनाव होंगे.
14- सामान्य वर्ग के लिए 500 जमानत राशि रखी गई है.

पंचायत चुनाव में सगे भाईयों और पति-पत्नी में कांटे की टक्कर – Chambal  Sandesh

बता दें कि आंधी, किशनगढ़-रेनवाल एवं फागी की कुल 70 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होना है. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.