एक्ट्रेस रिया चकर्वर्ती की औकात पर बयान देने वाले बिहार के डी० जी ० पी ० ने इस्तीफा दिया पुलिस की नौकरी अब बनेंगे नेता :
श्री माननिये मुख्यमंत्री नीतीश कुनम के निर्देश पर राजनीती के मैदान में पर्दापर्ण करने जा रहे है गुप्तेश्वर पांडेय जल्दी ही कर सकते है घोषणा एस के सिंघल बिहार के नयी डी० जी ० पी ० बनाये गए है ।
पटना : बिहार के पुलिस महानिदेशक (डी० जी ० पी ०) गुप्तेःवर पांडेय ने मंगलवार को स्वैछिक सेनावृति वी आर एस ले लिया। उन्होंने वी आर एस के लिए आवेदन दिया था जिसको तत्काल ही अनुमति मिल गयी थी अब वे जल्दी ही विविध रूप से राजनितिक पारीक की घोषणा कर सकते वे विधान सभा चुनाव लड़ेंगे पांडेय को वी आर एस दे दिया गया है और उनकी पोस्ट पर एस के सिंघल बिहार के नयी डी० जी ० पी ० बनाये गए हुए है।
तथा यह भी कहा जाता है की बिहार सर्कार ने गुप्तेश्वर पांडेय का वी आर एस आवेदन केंद्र मंगलवार की शाम को ही वह भेजा गया था पांडेय जी के इस्तीफे और वी आर एस की खबर पिछले कई दिनों से ही चलती आई है दो दिन पहले ही पांडेय जी ने अपने घर के जिले बक्शर का दौरा किया था वे वह के जिला जनता दाल यूनाइटेड के अध्यक्ष से मिले थे। उन्होंने यह तक की बात कही थी की संववैधानिक पद्द पर बैठा हुआ व्यक्ति राजनीती दल्ल के के किये चुनाव कैसा लड़ सकता है इसके बाद उनके पटना आने क कुछ वक़्त बाद उनकी मुलाक़ात कई नेत्ता जनता पार्टी से हुई।
लेकिन जब उन्होंने वी आर एस के लिए पुष्टि दे दी तो इस बात का सही अनुमान लग गया की वह चुनावी मैदान में जल्दी छलांग लगाएंगे गुप्तेश्वर पांडेय के ऍन डीए के नेताओ से काफी अच्छेसम्बन्ध रहे है सन 2009 के लोक सभा चुनाव में उन्होंने वी आर एस लिया था उसके पश्चात टिकट न मिलने पर नीतीश कुमार जी के सर्विस में वापस आने में अच्छे कामयाब हुए थे।
अभिनेत्री की अरेस्ट पर डी जी पी बोले जैसे लोग शकल से दीखते है वैसे वह होते नहीं है
इस बार भी शिछक दिवस पर सबके सामने नितीश कुमार ने उससे चुनाव की तैयारी करते हुए यह कहा था उस कार्य क्रम से निकल कर पांडेय जी वह तुरंत निकल कर वह तत्काल खाड़ी वर्दी के कपडे खरीदने के लिए खाड़ी ग्राम उधोग की शॉप पर गए थे और यह काफी चर्चा का विषय रहा था।