December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नया मोड़ एन सी बी ने दर्ज कराये दो केस देखे कौन कौन से सितारों के नाम आये शिकश्त में :

1 min read

सुशांत सिंह केस में जबसे उनकी मौत के बाद ड्रग्स का मामला निकल कर आया है तबसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस का नाम आया ह। इस ड्रग मामले में देश भर में अभिनेत्रयों को लेकर उनसके फंस के लिए बेचैनी बढ़ गयी है|

 

सुशांत केस : ड्रग्स मामले में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत का  नाम, एनसीबी करेगी पूछताछ

 

और बॉलीवुड में होने वाली कई पार्टियों में कई अभिनेत्रियों के ड्रग्स लेने के मामले सामने आये है यही आशंका जताई जा रही ह। की अब कौन कौन से एक्टर या एक्ट्रेस आने वाले है ड्रग्स के केस में बॉलीवुड के काई बड़े नामो का खुलासा किया गया है|

 

ड्रग्स केस में बॉलीवुड की बड़ी ऐक्ट्रेस का नाम, दीपिका, सारा, श्रद्धा समेत  कई को NCB का समन

 

यह ड्रग मामले में इस समय जल्दी में ही दो केस दर्ज हुए ।

मुंबई पुलिस से कोई कर रहा रिया चक्रवर्ती की मदद, वकील का दावा | Sushant  Family lawyer alleges somebody in Mumbai Police is helping Rhea Chakraborty  - Hindi Filmibeat

जिनमे पहला नाम है सीमोन और दूसरा नाम आया है दीपिका पादुकोण तथा दूसरी रिपोर्ट में श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत का नाम सामने आया है यह सब अधिक से अधिक जाने वाली फैंस फोल्लोविंग है अब देखना यह है की अब कितने नाम के खुलासे होने वाले है ड्रग्स केस में । दीपिका श्रद्धा और सारा समेत सात एनसीबी को तीन दिन में पेशी में बुलाया गया है। सभी एक्सक्लूसिव खबरे आती रहेंगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.