सुशांत सिंह राजपूत केस में एक नया मोड़ एन सी बी ने दर्ज कराये दो केस देखे कौन कौन से सितारों के नाम आये शिकश्त में :
सुशांत सिंह केस में जबसे उनकी मौत के बाद ड्रग्स का मामला निकल कर आया है तबसे कई एक्टर और एक्ट्रेसेस का नाम आया ह। इस ड्रग मामले में देश भर में अभिनेत्रयों को लेकर उनसके फंस के लिए बेचैनी बढ़ गयी है|
और बॉलीवुड में होने वाली कई पार्टियों में कई अभिनेत्रियों के ड्रग्स लेने के मामले सामने आये है यही आशंका जताई जा रही ह। की अब कौन कौन से एक्टर या एक्ट्रेस आने वाले है ड्रग्स के केस में बॉलीवुड के काई बड़े नामो का खुलासा किया गया है|
यह ड्रग मामले में इस समय जल्दी में ही दो केस दर्ज हुए ।
जिनमे पहला नाम है सीमोन और दूसरा नाम आया है दीपिका पादुकोण तथा दूसरी रिपोर्ट में श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत का नाम सामने आया है यह सब अधिक से अधिक जाने वाली फैंस फोल्लोविंग है अब देखना यह है की अब कितने नाम के खुलासे होने वाले है ड्रग्स केस में । दीपिका श्रद्धा और सारा समेत सात एनसीबी को तीन दिन में पेशी में बुलाया गया है। सभी एक्सक्लूसिव खबरे आती रहेंगी।