December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हाथरस में हैवानियत: गैंगरेप के बाद पीड़ित लड़की की काटी जीभ:-

1 min read

अलीगढ़. यूपी के हाथरस जिले में हैवानियत का शिकार दलित लड़की जिंदगी और मौत से जूझ रही है हैवानों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ भी काट दी थी ताकि वह उनका चेहरा या उनके बारे में कुछ जानकारी भी न दे पाए | उसके बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा बेहोश रही थी| आरोप है कि 19 साल की दलित लड़की के साथ गांव के ही चार दबंग युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था| इस मामले में पुलिस का रवैया कठघरे में है| सवाल उठने के बाद तीन आरोपियों को आनन-फानन में गिरफ्तार किया जा चुका है|

हाथरस में 19 साल की दलित लड़की से हैवानियत, गैंगरेप के बाद काटी जीभ -  19-yr-old-raped-in-hathras -fights-for-life-dalit-family-says-used-to-staying-quiet-prsgnt

 

मेडिकल परीक्षण में पता चला कि युवकों ने गैंगरेप के बाद पीड़िता की रीढ़ की हड्डी को तोड़ डाला था| पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी| 21 सितंबर को किशोरी के होश में आने के बाद की गई डॉक्टरी परीक्षण के दौरान मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई| इसके बाद मामले ने तेजी पकड़ ली | पीड़िता ने होश में आने पर यह भी बताया था कि आरोपियों ने उसकी जीभ काट दी थी, जिससे वह लोगों को घटना के बारे में ना बता सके|

यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद काटी पीड़ित लड़की की जीभ | TheDepth

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार- हाथरस पुलिस ने तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है. पीड़िता पिछले 13 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में जूझ रही है. हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट करते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया है. लगातार पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है|

यह दर्दनाक हादसे होते ही चले जा रहे अब इसको पुलिस की लापरवाही कहे या सरकार की लापरवाही इसी वैश्यता से शर्मसार है हमारी लखनऊ पीड़िता आज के समय में भी महिलाये कतराती है कही जाने के लिए |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.