शाओमी के बाद अब रियलमी की बारी, 7 अक्टूबर को लॉन्च होंगे टीवी, ईयरबड, टूथब्रश सहित ये प्रोडक्ट:
1 min readभारत में त्योहारी सीजन शुरू होते ही चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने शानदार प्रोडक्ट के साथ बाजार में धावा बोलने के लिए तैयार हैं। कल ही शाओमी ने अपने खास ईवेंट में फिटनेस बैंड, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बल्ब, स्पीकर सहित सोप डिस्पेंसर को लॉन्च किया। अब ओप्पो की सब्सिडियरी रियलमी 7 अक्टूबर को अपना खास ईवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस ईवेंट में रियलमी कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।
7 अक्टूबर के ईवेंट में जिस प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा निगाहें होंगी वह है कंपनी का नया स्मार्टफोन रियलमी 7i, ओप्पो ऑफशूट ने अपनी वेबसाइट पर खुलासा किया है कि रियलमी 7 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन अपने असली रियलमी 7i मॉनिकार के रूप में लॉन्च होगा। इससे पहले चर्चा थी कि रियलमी के आगामी फोन कोरियलमी 7 Pro SE के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी कई एआईओटी उत्पादों को भी लॉन्च करने जा रही है। इसमें रियलमी अपनी सबसे प्रीमियम और बहुप्रतीक्षित 55-इंच 4K टीवी का खुलासा करेगा। इसमें कंपनी एल ई डी का अपग्रेड संस्करण SLED पेश करेगा। इसके साथ ही इवेंट में रियलमी Buds Air Pro और रियलमीWatch S Pro का लॉन्च भी हो सकता है।
इसके अलावा रियलमी एक नया इलेक्ट्रिक टूथब्रश भी पेश करने के लिए कमर कस रहा है। इसके साथ ही संभवत: नॉइस कैंसिलेशन सुविधा के साथ नए वायर्ड ईयरबड्स भी लॉन्च हो सकता है। वहीं टेक प्रेमी इस इवेंट में एक नया पावर बैंक भी देख सकते हैं।