December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के करीब 20 हजार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

1 min read

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में एक अमेजन ने कोविड-19 को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है और कहा है कि इस साल मार्च से से लेकर अब तक उसके 19,800 कर्मचारी इस संक्रमण के लिए पॉजिटव हो चुके है.अमेजन ने ये भी बताया है कि 13 लाख 70 हजार कर्मचारियों में से जिनमें अमेरिका के थोक के फूड मार्केट ग्रॉसरी स्टोर के कर्मचारी हैं

उनमें संक्रमण की दर अपेक्षाकृत कम पाई गई है. बताया जा रहा है कि अमेजन के लॉजिस्टिक सेंटर के कुछ कर्मचारियों द्वारा कंपनी के सुरक्षा मानकों की आलोचना की गई और इसके बाद महामारी से बचाव के लिए कंपनी के प्रयासों को कम बताए जाने के बाद ये आंकड़ा रिलीज किया गया है. हालांकि इससे ये भी पता चलता है कि कंपनी अपने उन कर्मचारियों के जानकारी शेयर करने से बच रही थी जो संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं.

क्या आप नौकरी की तलाश में हैं? Amazon इंडिया के पास 1286 नौकरियां हैं -  looking for a job amazon india has 1286 openings for you ttec - AajTak

अमेजन के मुताबिक उसने अब तक अपनी 650 साइट्स पर 50,000 लोगों का टेस्ट एक दिन में करने की गति हासिल की है. इसके अलावा अमेजन ने लगातार बढ़ती आलोचनाओं के बीच एक ब्लॉग पोस्ट शेयर कर ये भी लिखा है कि हमने अपने कर्मचारियों को सूचना देने के लिए बड़ी मेहनत की है, साथ ही उनकी बिल्डिंग में आए हुए हरेक नए कोरोना मामले की जानकारी दी है. अमेजन ने कोविड-19 के संक्रमण की दर के बारे में जानकारी न देने के आरोपों के बारे में कहा.

Flipkart और Amazon में बंपर भर्ती! फेस्टिवल सीजन में ई कॉमर्स कंपनियां  देंगी 3 लाख लोगों को Job | business - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,  लेटेस्ट ...

अगर अमेजन और होल फूड्स वर्कर्स के बीच संक्रमण की दर सामान्य अमेरिकी आबादी के समान होती तो कंपनी के अनुसार, मामलों की संख्या 33,000 से ऊपर होती.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.