नाले पर बने फुटपाथ के ढहने से गुजर रहा शख्स हो गया जमींदोज,ऊपर से गिरी दुकान फिर…
1 min readशुक्रवार को राजस्थान के सिरोही में जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा नाले पर बनाया गया फुटपाथ ढह गया।इस घटना की चपेट में आकर मौके पर दो मौजूद शख्स घायल हो गए।न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें फुटपाथ से गुजर रहा शख्स ढहते फुटपाथ की जद में आ जाता है।
यह हादसा माली समाज छात्रावास के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे बड़ा नाला बनाया गया था।इसे ऊपर से कवर करने के लिए इस पर फुटपाथ बनाया गया था।स्थानीय दुकानदारों ने इस नाले पर बने फुटपाथ पर काफी सारे सामान बना रखे थे।
एक शख्स शाम के समय इस नाले के ऊपर से गुजर रहा था तभी यह नाला ढह गया जिसके चलते वह शख्स नाले में जा गिराष इसके अलावा वहां खड़ा एक और शख्स जमींदोज हो गया।इस घटना की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
#WATCH: Portion of a footpath built over a drain, collapsed yesterday in Sirohi; 2 injured. #Rajasthan pic.twitter.com/4Ja6pgEt94
— ANI (@ANI) October 26, 2019
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्सों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और लोग प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।