खराब होने पर छोड़ देता था चोरी की बाइक:-
1 min readबरेली- सीबीगंज पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर लगा है, जो बाइक चोरी करता था और खराब होने पर उसे छोड़कर दूसरी बाइक चुरा लेता था। वह गाड़ी की बिक्री नहीं करता था। उसने चार चोरी की वारदातें कबूल की हैं लेकिन इनमें दो मामलों में पुलिस ने एफआईआर ही दर्ज नहीं की थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।
सीसीटीवी में कैद हुई थी वारदात
जानकारी के मुताबिक सीबीगंज थाना एरिया से 26 जुलाई को एक बाइक चोरी हुई थी। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस के साथ-साथ बाइक सवार पीडि़त भी चोर की तलाश कर रहा था। बाइक मालिक को पता चला कि चोरी की बाइक किला के रोठा गांव में है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया। गिरफ्त में आए चोर की पहचान रोठा निवासी सुमित यादव के रूप में हुई है। उसने वही शर्ट पहनी थी, जो चोरी के वक्त सीसीटीवी में कैद हुई थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सुमित ने बताया कि वह चोरी की बाइक का खुद इस्तेमाल करता था। उसने दो साल पहले प्रेमनगर एरिया से बाइक चोरी की थी, जो खराब हो गई तो उसे भमोरा में अपने रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था। उसने सीबीगंज में बाइक चोरी की थी लेकिन उससे पहले एक बाइक को चेन कवर खराब होने पर छोड़ दिया था। सीसीटीवी में भी वह बाइक छोड़ते देखा गया था। यह बाइक उसने प्रेमनगर से चुराई थी लेकिन जब पुलिस ने पीडि़त की तलाश की तो पता चला कि पुलिस ने एफआईआर ही नहीं लिखी थी। इसके अलावा उसने एक बाइक तेल खत्म होने पर रास्ते में छोड़ दी थी, यह इज्जतनगर से चोरी हुई थी, जिसकी भी एफआईआर नहीं लिखी गई थी।