गो स्मार्ट कार्ड से सफर के साथ स्टेशनों पर कर सकेंगे खरीददारी, कार्ड एक फायदे हैं अनेक:-
1 min readउत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के गो स्मार्ट कार्ड के कई फायदे हैं। सफर से लेकर बीएसएनएल का बिल जमा करना हो या फिर नगर निगम का गृहकर जमा करने की बात हो। यही नहीं आने वाले समय में गो स्मार्ट कार्ड से सफर करने के साथ साथ मेट्रो स्टेशनो पर संचालित खानपान स्टॉलों से खरीददारी भी कर सकेंगे। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन की पार्किंग का पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफार्मर करने की सुविधा लखनऊ मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड पर यात्रियों को मिलने जा रही है। भविष्य में कार्ड का उपयोग अलग अलग 36 सेवाओं को जोड़ने के लिए किया जा सकेगा। बसों में सफर से लेकर राजधानी की किसी भी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए सुविधा का लाभ मिलेगा।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव कहते हैं कि गो स्मार्ट कार्ड रीडर पर कार्ड टैप करके और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पहचान सुनिश्चित करके यात्रा स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त वाई फाई सुविधा का लाभ उपलब्ध है। यही नहीं गो स्मार्ट कार्ड धारक अपने कार्ड से अपने सह यात्रियों के लिए काउंटर से टोकन ले सकता है। संबंधित यात्री के कार्ड से टोकन का पैसा कट जाएगा।