December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

रोमांच और सस्पेंस से भरपूर है अभय 2 की कहानी:-

1 min read

क्राइम थ्रिलर वाली वेब सीरीज दर्शकों को तभी पसंद आती है जब उसकी कहानी रोमांच से भरपूर हो, पुलिस और कातिल का खेल मजेदार हो तथा हर एक सीन का अपना एक महत्व हो। कुछ ऐसी ही कहानी है वेब सीरीज अभय की। ज़ईफ़ीव पर 2019 में रिलीज हुई इसकी पहली सीरीज ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। कहानी और उसका हर किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें। अभय की सफलता के बाद अगस्त 2020 में अभय 2 रिलीज की गई। अभय 2 में अब तक हमने देखा कि अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू) के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स कैसे शानदार तरीके से काम कर रही है और गुनहगारों के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर रही है। इसी तरह का रोमांच आप बाकी के एपिसोड में भी देखेंगे।

Abhay 2 is dark, gruesome, gory & stomach-churning

इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी कहानी है, जो काफी हटकर है। इसकी कहानियों को लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों को तक रखा गया है। कहानी में दिखाये गए एक-एक सीन रोमांच और सस्पेंस पैदा करते हैं। कहानी में इतने ट्विस्ट एंड टर्न है कि आपको समझ में नहीं आता कि मुख्य कातिल चाहता क्या है। अभय 2 का पहला ही एपिसोड डरावना और रुह को कंपाने वाला है। इसमें आप अभिनेता चंकी पांडे को एक अलग तरह की भूमिका में देखेंगे। सभी एपिसोड को एक-दूसरे के साथ इस तरह से जोड़ा गया है कि एक-दो जगह को छोड़कर कहीं भी भटकाव महसूस नहीं होता। इसमें राम कपूर का किरदार बाकी किरदारों से काफी अलग है। वह बच्चों को किडनैप करने वाले एक एक खूनी की भूमिका में हैं, जो जेल में बंद है। और जेल में रहकर अभय को चैलेंज करता है। सच कहें तो उनका ही किरदार सभी एपिसोड को एक-दूसरे से बांधे रखता है और कहानी में रोमांच पैदा करता है

kunal kemmu web series 'Abhay 2' rocked on Twitter | कुणाल खेमू की वेब  सीरीज 'Abhay 2' ने मचाया धमाल, ट्विटर कर रहा टॉप ट्रेंड | Hindi News,  बॉलीवुड

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.