बिग्ग बॉस एजाज खान का अपनी मानसिक बीमारी पर खुलासा, कहा खुद से ही लगने लगता है डर:-
1 min read
एकता कपूर के शोज से लोकप्रियता पाने वाले एजाज खान इस बार बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस के घर में जाने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक मानसिक बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि यह बीमारी अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है।
एजाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा – मैं अभी तक उस मानसिक बीमारी से बाहर नहीं आ पाया हूं। यह एक ऑन-गोइंग प्रोसेस है जो चलता रहता है। उन्होंने कहा कई बार तो मुझे अकेले में खुद से ही डर लगने लगता है। एजाज की मानें तो 2015 से 2017 तक का समय उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किलों भरा रहा। हालांकि, एजाज खान का मानना है कि डॉक्टर अब इस पर तेजी से काम कर रहे हैं और उन्हें पहले से काफी राहत है। उन्होंने कहा यह महत्वपूर्ण होता है कि आप अपनी स्थिति को स्वीकार करें और उसे बेहतर बनाने की कोशिश करें, उससे भागना आपको और बुरी स्थिति में पहुंचा देगा।