December 10, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नीट का फाइनल रिजल्ट आ चूका है यह यह टॉपर आइये जानते है इनके बारे में :-

1 min read

एक स्टूडेंट है शोहैब अख्तर ने यह चैलेंज किया था की उनके नंबर 720 में से 720 आयेंगे तो वहाँ के काफी सारे स्टूडेंट्स का कमेंट आया था की हमे इनके रिजल्ट का इंतज़ार है की इनके किटें मार्क्स बनते है तो आज इनका रिजल्ट आ चूका है इस स्टूडेंट के 720 में से 720 मार्क्स ही आये है फाइनल आंसर की आ चुकी है उसमे बोला जा रहा था की स्टूडेंट्स ने चैलेन्ज किया है तो आंसर की में गड़बड़ मिलेगी की इनके सवाल की गलत भी मिल सकते है इनकी कहानी झुठी है इस टाइप के कमेंट आ रहे थे लेकिन फाइनली आंसर की भी आ चुकी है इनका जो कोड था उसमे कोई भी गलती नहीं थी | इनके जो तोउत्तर मार्क्स बने है |

neet 2020 final answer key released today neet result is likely to be  announced on october 12 check at ntaneet nic in or mcc nic in know complete  information prt | Neet

और यह ओडिशा के रहने वाले है –
ओड़िशा के रहने वाले शोएब आफताब नीट 2020 के टॉपर बने |
नीट २०२० परीक्षा में शोएब ने हासिल किये शत प्रतिशत अंक |
मुश्किलों को लक्ष्य के सामने आने नहीं दिया कोटा में थी कोचिंग |

कहते है की म्हणत कभी खाली नहीं जाती एक न एक दिन रंग लाती है मेहनत नीट 2020 के एग्जाम के परिणाम से या साबबत हो चूका है और टॉपर का ताज शोएब आफताब के सिर पर चढ़ा है | एलिजीबिलिटी काम एंट्रेंस टेस्ट नीट की परीक्षा में टॉप करके इतिहास रचा है | \

पिता को हुआ था नुक्सान हौसले पर नहीं पड़ा कोई असर इसे कहते है जब्ज़ा पढ़ाई के प्रति :-

एक छात्र के रूप में शोएब बताते है की वो अच्छे थे लेकिन कामयाबी की इस मंजिल तक पहोचने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब वह आठवीं कक्षा में थे उस समय उनके पिता जो एक चाय के व्यापारी थे जो जबरदस्त विचलित नुक्सान हुआ था वित्तयी नुक्सान की वजह से इबकेय घर तथा परिवार पर बुरा असर पड़ा था | इससे वह बहुत निराश हो गए लेकिन इन्होने पढ़ाई से अपने कदम पीछे नहीं हटाए इसी लिए इन्हे यह जीत हासिल हुई | इन्होने अपना जज्बा दिखा कर इतिहास रचा है |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.