कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस में झड़प, दागे गए आंसू गैस के गोले
1 min readभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनाव बाद हुई हिंसा और अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर कथित हमलों के विरोध में बुधवार को आयोजित विशाल रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
भाजपा कार्यकर्ता जब शहर के बउबाजार चौक जाने की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार डालीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके जवाब में नारेबाजी करते हुए अधिकारियों पर पथराव किया और बोतलें फेंकीं।
कुछ पार्टी कार्यकर्ता इलाके में धरने पर बैठे भी देखे गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित राज्य के नवनिर्वाचित 18 सांसदों के साथ भगवा दल के कार्यकर्ताओं ने लाल बाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय और शहर के वेलिंगटन इलाके में तक मार्च किया।
loading...