देहरादून : मानव श्रृंखला के चक्कर में हांफा शहर, चारों तरफ जाम का कहर…
1 min readदेहरादून : सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम की ओर से बनाई गई मानव श्रृंखला ने शहर की जनता की फजीहत करा दी।करीब पांच घंटे रूट डायवर्ट रहने के कारण शहर में जाम लगा रहा।रूट डायवर्ट के चलते लोगों इधर से उधर भटकते रहे।इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।पटेलनगर चौक पर तो करीब एक किलोमीटर लंबा जाम भी लगा।
निगम व पुलिस ने दावा किया था कि प्लान से आमजन को कोई असुविधा नहीं होगी और सामान्य यातायात सुचारू चलता रहेगा,लेकिन ऐसा सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।बैरिकेडिंग गलियों और शहर के मुख्य चौराहों पर लगाने के कारण सुबह लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
loading...