September 10, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच ट्रेन संचालन की मिली अनुमति:-

1 min read

मंडला जिले को एक नई उपलब्धि मिली है। जिले का अंतिम स्टेशन मंडला फोर्ट तक अब रोजाना ब्रॉडगेज पर ट्रेन दौड़ सकेगी। चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच ट्रेन चलाने की अनुमति रेल प्रशासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही 1 नवंबर से ट्रेन संचालन शुरू हो गया है। पहली मालगाड़ी नैनपुर से मंडला फोर्ट के लिए रवाना हो गई है। अब यात्री ट्रेन संचालन का रास्ता भी साफ हो गया है।

Chiraidongri Railway Station Forum/Discussion - Railway Enquiry

90 किमी की स्पीड से मिली अनुमति:

चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट 22.977 किमी का निरीक्षण व परीक्षण आयुक्त रेलवे सुरक्षा एके राय के द्वारा नागपुर मंडल व बिलासपुर जोन के अधिकारियों के साथ 30 नवंबर 2020 को किया था। तकनीकी परीक्षण के तत्काल बाद सीआरएस ने कोई खामी नहीं पाए जाने पर चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच ट्रेन संचालन की अनुमति 90 किमी की स्पीड से प्रदान कर दी है।

यात्री ट्रेन भी चल सकेगी मालगाड़ी के साथ ही इस ट्रैक पर अब यात्री गाड़ियों का संचालन भी शुरू हो सकेगा। फिलहाल यात्री ट्रेन चलाने की अनुमति कोविड-19 के कारण सभी रूट में नहीं मिली है। जैसे ही अन्य रुट में भारत सरकार ट्रेन चलाने की अनुमति देगी, तब चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट तक ट्रेन चल सकेगी। बता दें के नैनपुर से मंडला के बीच नैरोगेज लाइन में ट्रेन चल रही थी। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद नैनपुर से मंडला फोर्ट के बीच करीब 5 वर्ष पूर्व गेज परिवर्तन का काम बंद कर किया गया। लंबे इंतजार के बाद अब वह क्षण भी आ गया है। जब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोग भी बड़ी लाइन की रेल ब्रॉडगेज में बैठकर लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.