September 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पत्नी ने पति की प्रेमिका को बच्चे संग जिंदा जलाया,डॉक्टर की पत्नी का ऐसा ट्रेलर देखकर दंग रह जाएंगे आप

1 min read

राजस्थान : भरतपुर में सूर्या सिटी में स्थित एक मकान में आग लगने से वहां रह रही एक 25 साल की महिला दीपा देवी और उसके 6 साल के बेटे सूर्य की जलकर मौत हो गई।दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे राजस्थान में सनसनी फैला दी है।

गुरुवार शाम को यह खौफनाक घटना बताई जा रही है।जहां महिला डॉक्टर सीमा गुप्ता अपनी सास सास सुलेखा के साथ अपने पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा को दीपा गुर्जर को डराने-धमकाने के लिए उसके घर पहुंची,लेकिन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सीमा ने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई।

अचानक स्प्रिट की बोतल को घर के फर्नीचर पर फैला कर सीमा ने आग लगा दी और घर के बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया।लेकिन सीमा ने दरवाजे की कुंडी नहीं खोली। दोनों की मौत दम घुटने से हो गई।दीपा अपने 6 साल के बेटे के साथ डॉ.सुदीप के दिये हुए मकान में रहती थी।

डॉक्टर सीमा गुप्ता के श्रीराम अस्पताल में 2 साल पहले दीपा गुर्जर काम करती थी।फिर उसकी जान-पहचान महिला के पति डॉ.सुदीप से हुई।फिर दोनों में अफेयर हो गया।जब सीमा को इस बारे में पता चला तो उसने दीपा को नौकरी से निकाल दिया।,लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर सुदीप और दीपा मिलते रहे।

जानकारी मिली है कि डॉक्टर ने पत्नी को बिना बताए अपनी प्रेमिका दीपा को अपना नया बंगला दे रखा था।जिसमें दोनों अक्सर मिलते थे।जब इसके बारे में पत्नी सीमा को लगा तो पति-पत्नी में झगड़ा हुआ।1 नवंबर को दीपा ने इसी घर में अपना नया स्पा सेंटर खोला था।जिसके निमंत्रण कार्ड में डॉक्टर सुदीप का नाम था। बस इसी बात का पता चलने पर सीमा और धमकाने के लिए पहुंची थी।पुलिस ने लेडी डॉक्टर सीमा को गिरफ्तार कर लिया है।

मेरे मना करने के बावजूद भी वह अक्सर मेरे पति से मिलती रही।मैंने उसको समझाकर नौकरी से निकाला था।लेकिन वह नहीं मानी,उसको मैंने कहा था,वह शहर छोड़कर कहीं चली जाए।पर वो नहीं मानी और चोरी-छिपे मिलती रही।मैं तो उसको सिर्फ डराने के उद्देश्य से ट्रेलर दिखाने गई थी,मुझे क्या पता था कि इतना बड़ी घटना हो जाएगी।”ऐसा आरोपी महिला का कहना है”घर में लगी आग इतनी तेज थी कि किसी की अंदर जाने तक की हिम्मत नहीं हुई।

जैसे ही दीपा के भाई को इस मामले के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचकर बहन और भांजे को बचाने लगा,लेकिन इस प्रयास में वह खुद भी जल गया।जिसका इलाज चल रहा है।फिर सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आधा घंटे में आग बुझा पाईं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.