May 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

चुरू में हाईवे पर हुए 2 भीषण हादसे में दो की गई जान, पांच घायल

1 min read

शनिवार तड़के राजस्थान के रतनगढ़ (चूरू) में दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।फिलहाल,स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिनमें से पहली घटना में घायल हुए तीन लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है।वहीं दूसरी घटना में एक का राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है,जबकि महिला को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।छापर से रतनादेसर लौट रही बारात की पिकअप गाड़ी को मेगा हाईवे पर पड़िहारा टोल के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी।हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए थे।पहले हादसे में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के भगीरथ जाट व ओंकारमल कस्वां की मौके पर ही मौत हो गई।

पिकअप में सवार मोमासर निवासी मालाराम जाट व संतोष कुमार जाट और रतनादेसर निवासी धनराज जाट घायल हो गए,जिन्हें रिडकोर टोल के सुपरवाइजर सुभाष प्रजापत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।संतोष कुमार व धनराज की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर कर दिया।मालाराम का अस्पताल में इलाज जारी है।

वहीं दूसरी घटना में बाइक पर सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।सीकर के सांवलोदा लाडखानिया निवासी विनोद कंवर गांव पायली निवासी भाई से मिलने के लिए बेटे पुष्पेंद्र सिंह के साथ बाइक से आ रही थी।तभी NH 11 पर सालासर फांटा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।घटना में मां-बेटे घायल हो गए,जिन्हें निजी साधन से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घायल पुष्पेंद्र की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया है।वहीं घायल पुष्पेंद्र की मां को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।बहरहाल,दोनों ही घटनाओं में टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक अपने-अपने वाहनों के साथ मौके से फरार हो गए हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.