कोरोना से जंग में नारायणमूर्ति भी करेंगे मदद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी केअर्स फंड में एलआईसी ने दिए 105 करोड़ :-
1 min readकोरोना से निपटने के लिए पीएम केयर्स फण्ड में देश का कॉर्पोरेट फ़ील्ड डोनेट करने में सबसे आगे आ रहा है |
पीएम केअर्स फंड में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 105 करोड़ रुपये दिए हैं. प्रख्यात उद्योगपति नारायणमूर्ति ने भी कोरोना से निपटने के लिए 10 करोड़ रुपये लगाने का वचन दिया है, हालांकि वह पीएम केअर्स फंड में डोनेट नहीं करेंगे |
नारायणमूर्ति के दिए गए इस डोनेशन से प्रवासी मजदूरों और दिहाड़ी कमाने वालों को खाना खिलाने और जरूरी सामान मुहैया कराने पर खर्च किया जाएगा, जो अपनी जीविका गंवा चुके हैं और बहुत संकट में हैं |
मूर्ति परिवार की मदद से लॉकडाउन में फंसे गरीबों को 55 लाख पैकेट से ज्यादा भोजन मुहैया किया जाएगा. यह मदद बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, मथुरा और हैदराबाद जैसे शहरों में की जाएगी |
loading...