May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना से जंग में नारायणमूर्ति भी करेंगे मदद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी केअर्स फंड में एलआईसी ने दिए 105 करोड़ :-

1 min read

कोरोना से निपटने के लिए पीएम केयर्स फण्ड में देश का कॉर्पोरेट फ़ील्ड डोनेट करने में सबसे आगे आ रहा है |

पीएम केअर्स फंड में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 105 करोड़ रुपये दिए हैं. प्रख्यात उद्योगपति नारायणमूर्ति ने भी कोरोना से निपटने के लिए 10 करोड़ रुपये लगाने का वचन दिया है, हालांकि वह पीएम केअर्स फंड में डोनेट नहीं करेंगे |

LIC paid 105 crores in PM Cares Fund, know how much Narayan Murthy will  donate | पीएम केअर्स फंड में LIC ने दिए 105 करोड़, जानें नारायणमूर्ति कितना  डोनेट करेंगेनारायणमूर्ति के दिए गए इस डोनेशन से प्रवासी मजदूरों और दिहाड़ी कमाने वालों को खाना खिलाने और जरूरी सामान मुहैया कराने पर खर्च किया जाएगा, जो अपनी जीविका गंवा चुके हैं और बहुत संकट में हैं |

मूर्ति परिवार की मदद से लॉकडाउन में फंसे गरीबों को 55 लाख पैकेट से ज्यादा भोजन मुहैया किया जाएगा. यह मदद बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, मथुरा और हैदराबाद जैसे शहरों में की जाएगी |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.