February 12, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हरियाणा से लौट रहे 5 लोगों की मेरठ में भीषण सड़क हादसे में मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल…

1 min read

शनिवार शाम को मेरठ में भीषण हादसा हुआ।कार और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे और हरिद्वार से लौट रहे थे।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।मामला मेरठ के इलाके में नानू की नहर के पास का है।

जानकारी के मुताबिक,के रहने वाले पांच लोग हरिद्वार से लौट रहे थे।जैसे ही वो नानू की नहर के पास पहुंचे,तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था,तभी नियंत्रण खो बैठा।परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पांचों युवक नोएडा स्थित लूमैक्स कंपनी में काम करते थे।

शुक्रवार को शादी में जाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे।जल्दी पहुंचने के लिए उन्हें कांवड़ पटरी मार्ग को चुना,जहां पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई।फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.