भूत बनकर लोगों को डरनेवाले 7 यूट्यूबर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
कई बार कुछ लोगों का मजाक दूसरों की जान निकाल देता है। यूट्यूब जैसे वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर आजकर प्रैंक (मजाक) करने का खूब चलन चला है। लेकिन, बंगलूरू में यही प्रैंक करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। यहां में भूत का वेश धारण कर रात में लोगों को डराने वाले ऐसे ही सात यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया गया है। घटना यशवंतपुर के शरीफानानगर इलाके की है।
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी युवक खून के धब्बे वाले कपड़े और मुखौटा लगाए भूत की वेशभूषा में लोगों को सड़कों पर डराते देखे जा सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान शान मलिक, सैमुएल मोहम्मद, मोहम्मद अय्यूब, शाकीब, सैयद नबील, यूसुफ अहमद के रूप में की है। इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है।