March 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ब्रिस्बेन टेस्ट : भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमटी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई

1 min read

भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई है. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली है. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली.

186 के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और खुलकर शॉट्स लगाए. वॉशिंगटन सुंदर और ठाकुर ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप कर दी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाजों से भारतीय नहीं डर रहे। अंत तक शॉर्ट गेंदों और बाउंसर्स को देख रहे। सिराज ने 112वें ओवर के पहली बॉल को विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए मारा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.