विराट कोहली के लिए रणवीर सिंह ने लिखा EMOTIONAL मेसेज- पढ़ें
1 min readIndia vs Pakistan ICC World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप का मुकाबला खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए वैसे तो तमाम दिग्गज हस्तियां पहुंची, लेकिन इस बीच जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वो थे रणवीर सिंह। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इस दौरान कमेंट्री करते भी नजर आए और मैदान पर खिलाड़ियों से बात करते हुए भी। रणवीर ने मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर इस मैच के तमाम यादगर पल शेयर किए और कप्तान विराट कोहली के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की।
रणवीर ने लिखा, ‘मैं बचपन से भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैंने बहुत इमोशन्स लगाए हैं अपनी प्यारी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए। हमेशा से चाहता था कि वो दुनिया की सबसे अच्छी टीम बने। और फिर यहां विराट कोहली आए। मैंने एक उग्र लड़के को क्लासिक क्रिकेटर बनते हुए देखा है। विराट आक्रामकता और एक्सप्रेशन्स के ब्रान्ड बन चुके हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया है। वो उस रास्ते पर हैं, जहां से उन्हें महातम क्रिकेटर के तौर पर याद किया जाएगा। वो अपनी टीम को एक सच्चे एल्फा योद्धा की तरह लीड कर रहे हैं। ये नया इंडिया है और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है। हमें आप पर गर्व है कप्तान विराट कोहली।’