December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सिद्धार्थ मल्होत्रा की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बनी मरजावां,

1 min read

शुक्रवार को रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘मरजावां’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। आदर्श की मानें तो दूसरे और तीसरे दिन यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखा जा सकता है। फिल्म भारत में 2992 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

सिद्धार्थ की चौथी सबसे बड़ी ओपनर

‘मरजावां’ सिद्धार्थ मल्होत्रा के अब तक के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। 2014 में आई ‘एक विलेन’ इस लिस्ट में टॉप पर है, जिसने पहले दिन 16.72 करोड़ रुपए कमाए थे। सिद्धार्थ ने 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ से बतौर एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था और मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी ‘मरजावां’ उनकी 11वीं फिल्म है।

सिद्धार्थ की अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

क्रमांक फिल्म रिलीज का साल पहले दिन की कमाई कुल कमाई
1 स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2012 7.48 करोड़ रुपए 70 करोड़ रुपए
2 हंसी तो फंसी 2014 4.65 करोड़ रुपए 37.4 करोड़ रुपए
3 एक विलेन 2014 16.72 करोड़ रुपए 105.62 करोड़ रुपए
4 ब्रदर्स 2015 15.20 करोड़ रुपए 82.47 करोड़ रुपए
5 कपूर एंड संस 2016 6.85 करोड़ रुपए 73.29 करोड़ रुपए
6 बार-बार देखो 2016 6.81 करोड़ रुपए 31.24 करोड़ रुपए
7 अ जेंटलमैन 2017 4.04  करोड़ रुपए 20.59 करोड़ रुपए
8 इत्तेफाक 2017 4.05  करोड़ रुपए 30.21 करोड़ रुपए
9 अय्यारी 2018 3.36 करोड़ रुपए 18.22 करोड़ रुपए
10 जबरिया जोड़ी 2019 2.70 करोड़ रुपए 16.33 करोड़ रुपए
11 मरजावां 2019 7.03 करोड़ रुपए
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.