‘जोकर’ बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने जा रही
1 min readटॉप ग्रॉसिंग आर रेटेड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी ‘जोकर’ जल्द ही बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने जा रही है। गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 999.1 मिलियन डॉलर का कारोबार लिया था। खास बात है कि बिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली यह छठवीं वार्नर्स फिल्म होगी। भारत में यह फिल्म करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है।
टॉड फिलिप्स की फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए साल की पहली बिलियन डॉलर फिल्म बनने जा रही है। घरेलू बाजार के अनुसार ‘जोकर’ ने 340 मिलियन डॉलर का कारोबार किया, ओवरसीज में फिल्म ने 820 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
1 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने जा रही ‘जोकर’ को हाल ही में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में करीब 8 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं ‘ऐवेंजर्स एंडगेम’ के बाद यह साल की दूसरी सबसे चर्चित फिल्म भी है। खास बात है कि फिल्म में जोकिन फीनिक्स ने आर्थर फ्लेक का मुख्य किरदार निभाया है। इस किरदार को कई फिल्म क्रिटिक्स द्वारा बेहद सराहा गया।