December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

वोडाफोन आइडिया व भारती एयरटेल के शेयर में जोरदार उछाल

1 min read
दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.51 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के बाद 40,469.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 72.65 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के बाद 11,957.15 के स्तर पर बंद हुआ। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनको राहत देगी और महत्वपूर्ण एलान करेगी, जिसकी वजह से इनके शेयर में जोरदार उछाल आया। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, सिप्ला, ग्रासिम, एसबीआई, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं यस बैंक, बजाज ऑटो, एम एंड एम, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

वोडाफोन आइडिया के शेयर में 38 फीसदी की बढ़त

मंगलवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर में 38.20 फीसदी यानी 1.70 अंक की बढ़त देखी गई, जिसके बाद यह 6.15 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 4.85 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 4.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

भारती एयरटेल के शेयर में भी आई बढ़त

मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर में 8.66 फीसदी यानी 35.45 अंक की बढ़त देखी गई, जिसके बाद यह 444.65 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 426.90 के स्तर पर खुला था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 409.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो एफमसीजी, ऑटो, मीडिया और मेटल लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए।

बढ़त के साथ खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104.22 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 40,388.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 29.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद 11,913.95 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को 40,284.19 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स 

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 72.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के बाद 40,284.19 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.20 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के बाद 11,894.25 के स्तर पर बंद हुआ।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.