September 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का रुख बरकरार,

1 min read

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख बना हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स को सुबह 11.22 बजे 283.06 अंकों की तेजी के साथ 40,752.76 पर कारोबार करते देखा गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी को लगभग इसी समय 80.30 अंकों की तेजी के साथ 12,020.40 अंकों पर कारोबार करते पाया गया. इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स सुबह 266.38 अंकों की तेजी के साथ 40,736.08 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 64.65 अंकों की तेजी के साथ 12,004.75 पर खुला.

बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (BSE) रिकॉर्ड 40805 के स्तर तक पहुंच गया. वर्तमान में सेंसेक्स 40,600 के पार है. जबकि निफ्टी 11,993 के स्तर पर बना हुआ है.

6 दिन बाद लगा पेट्रोल के दाम में वृद्धि पर ब्रेक, डीजल के भाव भी स्थिर

पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है.

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 55.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध बुधवार को पिछले सत्र से 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि पिछले सत्र में ब्रेंट का भाव 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.