April 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

भारत में कोविड की दूसरी लहर मचा रहा कहर, चीन ने कहा- हम हरसंभव मदद के लिए तैयार

1 min read

बीजिंग: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए चीन ने भारत की मदद करने की पेशकश की है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि महामारी पूरी मानवता के लिए शत्रु है. इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और पारस्परिक सहायता की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, ‘चीन ने भारत में हाल ही में बिगड़े हालात और महामारी-रोधी चिकित्सा आपूर्ति की अस्थायी कमी का संज्ञान लिया है. महामारी को काबू करने के लिए चीन भारत को हरसंभव सहायता प्रदान करने को तैयार है.’

भारत में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
भारत में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. यहां अब तीन लाख से ज्यादा केस हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं. ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना केस 8 जनवरी को 3.07 लाख आए थे. लेकिन भारत में सवा तीन लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. इसी के साथ कुल मामले 1.62 करोड़ हो गए हैं. 15 अप्रैल से भारत में लगातार 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.

भारत में बुधवार को 2,95,041 नए मामले सामने आए, 20 अप्रैल को 2,59,170 मामले, 19 अप्रैल को 2,73,510, 18 अप्रैल को 2,61,500, 17 अप्रैल को 2,34,692, 16 अप्रैल को 2,17,353 और 15 अप्रैल को 2,00,393 मामले सामने आए. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन देश में एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं. बुधवार को 2,023 मौतें हुईं थी. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 24 लाख से ज्यादा हो गई है.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.