सोने के दामों ने लगाई ऊंची छलांग, जान लीजिए आज का रेट
1 min readभविष्य में कीमतें और बढ़ने की आशंका में दिल्ली सरार्फा बाजार में गुरुवार को सोने की माँग तेजी रही और यह 170 रुपये चढ़कर 35,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी 910 रुपये की बड़ी छलाँग लगाकर करीब पाँच महीने के उच्चतम स्तर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में नरमी रही। सोना हाजिर 5.17 डॉलर टूटकर 1,421.05 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा एक डॉलर की गिरावट में 1,422.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि गत दिवस की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफाखोरी हावी रही। इससे सोने में नरमी देखी गयी है। इसका परिदृश्य हालांकि अभी मजबूत बना हुआ है। बुधवार को एक समय सोना हाजिर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया था।
विदेशों में चाँदी में तेजी रही और यह 0.11 डॉलर चमककर 16.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।