आखिर क्यों राखी सावंत के पति नही कहलाने चाहते है …रितेश पढ़े पूरी खबर और जाने!
1 min readफिल्म ‘मुद्दा 370 जे ऐंड के’ में एक्टर हितेन तेजवान और अंजली पांडे लीड रोल में नरज आने वाले हैं. निर्देशक राकेश सावंत ने बताया कि ये फिल्म जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने से पहले बनाई गई है.
राखी ने बताया कि उनके भाई की फिल्म ‘मुद्दा 370 जे ऐंड के’ की शूटिंग के आखिरी दिन ही उनके पति रितेश ने उनसे इस शादी के बारे में पूछा था. इसी के बाद रखी ने शादी करने का फैसला लिया. बता दें कि राखी अपनी असली शादी से पहले यूट्यूबर दीपक कलाल के साथ भी अपनी शादी का एक स्पूफ कर चुकी हैं.
राखी जल्द ही अपने भाई राकेश सावंत (Rakhi Sawant) की निर्देशित फिल्म ‘मुद्दा 370 जे ऐंड के’ (Mudda 379 J&K) में एक पाकिस्तानी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राखी और उनके भाई राकेश सावंत समेत इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने न्यूज18 डिजिटल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के दौरान राखी ने बिग बॉस से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे पास वक्त नहीं है, सलमान खान ने मुझे और मेरे पति को इस शो में बुलाया था.’