आज हुआ डिम्पल कबाड़िया की मां का निधन, अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे सनी देओल!
1 min readअक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कई बार उनका हालचाल जानने अस्पताल जाते देखे गए थे. वहीं बेट्टी कपाड़िया के निधन के बाद भी अक्षय-ट्विंकल हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर नजर आए. बेट्टी कपाड़िया के अंतिम क्षणों में उनकी बेटी डिंपल कपाड़िया, नातिन ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार के अलावा करण कपाड़िया भी उनके सामने मौजूद रहे.
इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
वह कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा के साथ एक मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आई थीं.बॉलीवुड सेलेब्रिटी पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस बीच एक्टर और सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने भी पहुंचकर डिंपल कपाड़िया की मां को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वह अक्षय कुमार से भी मिले. सनी देओल ने गले लगकर अक्षय को सांत्वना दी.
बता दें कि बेट्टी कपाड़िया की उम्र 80 साल थी और वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. बेट्टी काफी समय से बीमार थीं और इसके चलते ही उन्हें मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.