March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

माह नवम्बर में जी एस टी कलेक्शन में 6 फीसद बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये की हुई सम्भावना हुई !

1 min read

पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई थी। नवंबर में घरेलू लेन-देन पर जीएसटी संग्रह में 12 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। नवंबर में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपये रही!

एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए। इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से प्राप्त हुए। इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रपहले अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था।

पिछले साल नवंबर महीने में 97,637 करोड़ रुपये जीएसटी से आए थे। ह में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई थी। तीन महीने के बाद नवंबर में यह एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। नवंबर में घरेलू लेन-देन पर जीएसटी संग्रह में 12 फीसद की वृद्धि होना नजर आया !

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.