February 13, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

HDFC बैंक ने कम कर दिया ब्याज दर,साथ ही सस्ते किये लोन .

1 min read

पहले एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर को 0.10 फीसद कम करने की घोषणा की थी। बैंक की इस घोषणा के अनुसार, अब 10 दिसंबर यानी आज से SBI का एक साल का MCLR 7.90 फीसद रह गया है। पहले यह 8 फीसदी था। बैंक की इस घोषणा से बड़ी संख्या में एसबीआई के ग्राहकों को फायदा हुआ है

एचडीएफसी बैंक की इस घोषणा के बाद ग्राहकों का ईएमआई का बोझ घट जाएगा। इस फैसले से ईएमआई 0.15 फीसद तक सस्ती हो गई है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में संपन्न हुई अपनी साल की छठी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है।

इससे पहले केंद्रीय बैंक इस वित्त वर्ष में अब तक रेपो रेट में 1.35 फीसद की कमी कर चुका है।बैंक ने सभी अवधियों के लिए एमसीएलआर (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) दरें घटाने की घोषणा की है।

बैंक ने ( एमसीएलआर ) दरें 0.15 फीसद तक घटाई हैं। इससे बैंक के ग्राहकों के लिए अब होम, ऑटो और पर्सनल लोन सस्ते हो गए हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में संपन्न हुई अपनी साल की छठी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.