September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

SBI कस्टमर्स के लिए काम की खबर, इस प्रोसेस से ऑनलाइन बंद करा सकते हैं अपनी FD

1 min read

फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) हमेशा से बेहद पॉपुलर सेविंग स्कीम रहा है। एफडी को सरकारी और प्राइवेट बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन खोला जा सकता है। इसे आप चाहें तो ऑनलाइन बंद भी करा सकते हैं। SBI में मेच्योरिटी से पहले और मेच्योरिटी के बाद भी एफडी अकाउंट को बंद करा सकते हैं। हम इस खबर में बता रहे हैं कि आप कैसे ऑनलाइन अपना एफडी अकाउंट बंद करा सकते हैं।

State Bank of India देश का लीडिंग बैंक है और वह कई तरह की बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। SBI ने ऑनलाइन बैंकिंग को बहुत सरल कर दिया है। आप महज कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके SBI के FD अकाउंट को महज कुछ क्लिक के साथ बंद करा सकते हैं।

ऑनलाइन FD ऐसे कराएं क्लोज

  • पर्सनल डिटेल के साथ SBI नेट बैंकिंग में लॉग-इन करें।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन से e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करें. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें। टीडीआर टर्म डिपॉजिट है, जबकि एसटीडीआर स्पेशल टर्म डिपॉजिट है।
  • आगे close account prematurely ऑप्शन चुनें और क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर एफडी की लिस्ट डिस्प्ले पर दिखाई देगी।
  • एफडी पर क्लिक करें जिसे आप बंद करना चाहते हैं और फिर submit पर क्लिक करें।
  • अपने अनुसार एफडी बंद करने की वजह बताएं और confirm पर क्लिक करें।
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड मिलेगा।
  • अब पासवर्ड टाइप करें और फिर confirm बटन पर क्लिक करें।
  • आपको अपने स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा होगा ‘Your e-TD/e-STD account सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया है।
  • अब एफडी अकाउंट में मौजूदा राशि आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.