September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ ताजा रिकॉर्ड स्तर, Nifty Bank ने भी तोड़ा अपना रिकॉर्ड।

1 min read

शेयर बाजार इन दिनों लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार ताजा नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी और बैंक निफ्टी ने ताजा नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स आज 90 अंकों की बढ़त के साथ 41,442.75 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक यह अधिकतम 41,480.91 अंकों तक गया, जो कि अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 32 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 12,197.00 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,199.05 अंकों तक गया, जो कि ताजा नया रिकॉर्ड स्तर है। वहीं, बैंक निफ्टी ने भी आज ताजा नया रिकॉर्ड बनाया है। यह शुरुआती कारोबार में अब तक के उच्चतम स्तर 32,293.55 अकों तक गया है।

सेंसेक्स बुधवार को 9 बजकर 53 मिनट पर 93.64 अंकों की बढ़त के साथ 41,445.70 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 23.75 अंकों की बढ़त के साथ 12,188.75 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन शेयरों में दिखी तेजी

इन शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से GAIL, Hindustan Unilever, YES BANK, UltraTech Cement और UPL कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी है।

यह है सेक्टोरेल सूचकांकों का हाल

शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 5 सूचकांक हरे निशान पर और 6 सूचकांक लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए। सेक्टोरल सूचकांकों में सुबह 10 बजे सबसे ज्यादा तेजी NIFTY IT में 1.06 फीसद दिखाई दी। इसके बाद NIFTY AUTO में 0.47 फीसद, NIFTY PHARMA में 0.39 फीसद, NIFTY METAL में 0.29 फीसद और NIFTY REALTY में 0.23 फीसद तेजी देखने को मिली। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट NIFTY PSU BANK में 1.42 फीसद देखने को मिली। इसके अलावा NIFTY FMCG में 0.16 फीसद, NIFTY BANK में 0.15 फीसद, NIFTY FIN SERVICE में 0.12 फीसद, NIFTY MEDIA में 0.05 फीसद और NIFTY PVT BANK में 0.04 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी TATA MOTORS, TCS, Tech Mahindra, INFRATEL और M&M कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया आज बुधवार को गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ 71.03 पर खुला है। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.98 पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 60.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 65.77 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.