December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

BIGG BOSS 13: शहनाज ने पारस को कही दिल की बात, सिद्धार्थ ने दिया ये रिएक्शन।

1 min read

‘बिग बॉस 13’ के घर में लगातार कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल रहा हैं.पिछले एपिसोड में शहनाज ने अपनी जिद्द से घरवालों को परेशान किया. मंगलवार को कैंप्टेंसी टास्क हुआ. पारस छाबड़ा चाहते हैं कि इस हफ्ते माहिरा शर्मा घर की नई कैप्टन बने. इतना सुनते ही शहनाज गिल भड़क जाती हैं. टास्क के दौरान भी शहनाज कई बार पारस पर गुस्सा उतारती नजर आती हैं.

इसके बाद शहनाज सिद्धार्थ से गुस्से में कहती हैं कि ‘हम भी गेम खेलने आए हैं. हम बेवकूफ नहीं हैं जो माहिरा ही कैप्टन बनेगी. क्या बिग बॉस में हम बैठने के लिए आए हैं. ‘ पारस के पास जाकर शहनाज कहती हैं कि ‘मैं तुझसे प्यार करती हूं और हमेशा मैंने ये बात कही है. दूसरा कौन होगा जो इस तरह खुलेआम दिल की बात कहेगा. ‘ शहनाज और पारस की नोक झोंक चल रही होती है और सिद्धार्थ खड़े होकर सुनते हैं. तभी शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं, ‘तू भी कभी मेरा सपोर्ट नहीं करता है और उसकी हां में हां मिला रहा है. ‘

ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं शहनाज की ये हरकतें देख सिद्धार्थ भी उन्हें छेड़ते नजर आ रहे हैं. शो में अभी तक सिद्धार्थ और शहनाज के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई है. वही कैप्टेंसी टास्क की बात करें तो विकास गुप्ता शेफाली बग्गा से कहते हैं कि वो गिव अप कर दें, लेकिन शेफाली इसपर राजी नहीं होतीं. इसी बीच रश्मि देसाई और शेफाली के बीच लड़ाई हो जाती है. गुस्से में शेफाली कैप्टेंसी टास्क के दौरान लगीं तस्वीरें निकालकर फाड़ने लगती हैं और टास्क का पूरा सामान तोड़ देती हैं.

शो के शुरुआत से ही शहनाज पारस का समर्थन करती दिख रही हैं. शहनाज विशाल से कहती हैं कि ‘आज मुझे काफी दुख पहुंचा है. मैं हमेशा पारस का सपोर्ट करती हूं लेकिन वो कभी मेरा सपोर्ट नहीं करता. कैप्टेंसी के लिए वो माहिरा को जिताने की बात कर रहा है. ‘ इतना सुनते ही विशाल कहते हैं कि ‘मैं जाकर पारस से बात करूं. ‘ पारस से विशाल ने कहा कि ‘कभी झूठ ही सही लेकिन उसे सपोर्ट कर दिया कर. माहिरा को कैप्टन बना लेकिन उसका नाम भी ले ले. वो हमेशा तुझे लेकर इमोशनल हो जाती है. ‘

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.