अपने भाई को मुख्य रोल के लायक समझते हैं आयुष्मान खुराना।
1 min read
आयुष्मान जहां बेहद लोकप्रिय हुए हैं और अपने कार्य के लिए नेशनल अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं, वहीं ‘दंगल’, ‘लुका-छिपी’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ और फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अपारशक्ति को अब तक मुख्य किरदार नहीं मिला है वह सह-कलाकार की भूमिका में ही नजर आए हैं. अब हाल ही में खूब लोकप्रिय हुए आयुष्मान ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनका छोटा भाई फिल्म का प्रमुख अभिनेता होने के योग्य है और उसे एक मुख्य किरदार मिलना चाहिए.
“कैरेक्टर एक्टर बनकर लोगों को आकर्षित करना बेहद मुश्किल होता है. अपनी हालिया फिल्मों में अपारशक्ति ने बेहद कमाल का काम किया है और मुझे लगता है कि वह मुख्य किरदार का हकदार है.” आपको बता दें कि अपारशक्ति खुराना एक बेहतरीन कलाकार हैं और वह कई टीवी एड्स में भी काम कर चुके हैं.
दरअसल उनके भाई अपराशक्ति खुराना इन दिनों फिल्मों में अपनी असल पहचान बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में आप जानते ही हैं कि उनके भाई आयुष्मान खुराना ने अपने अभिनय के दम पर खूब ऊंचाइयों में मुकाम बना लिया हैं, वहीं अपारशक्ति इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.