एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ के टाइटल सॉन्ग ‘हुड हुड दबंग’ से हटा दिया विवादित सीन.
1 min readअब खबर ये सामने आ रही है कि फिल्म के मेकर्स ने लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए गाने से वे सीन हटा लिए हैं जिन पर आपत्ति दर्ज की जा रही थी. हालांकि इस पर फिल्म की टीम ने सफाई भी दी थी लेकिन हिंदू संगठन फिर भी अपनी आपत्तियां उठाते रहे.
सोशल मीडिया पर सलमान खान के प्रॉडक्शन हाउस ने बताया है कि उन्होंने गाने से इन सीन्स को हटा लिया है. बता दें कि सलमान खान की सुपरहिट दबंग सीरीज की यह तीसरी फिल्म आने वाली 20 दिसंबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली हैं.
हाल ही में इस फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किए हैं. हालांकि फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘हुड हुड दबंग’ पर कुछ विवाद भी सामने आए. जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध किया था.
इस गाने में सलमान खान के पीछे बैकग्राउंड में डांसर साधु के वेश में नाचते नजर आ रहे हैं. कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसके कारण उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.