लोक अधिकार मंच सहित कई संगठनों की नागपुर में समर्थन रैली.
1 min readलोक अधिकारी मंच के कार्यकर्ताओं ने यहां यशवंत स्टेडियम से समिविधन चौक तक रैली निकाली। इसके अलावा उन्होंने नए नागरिकता कानून को लागू करने वाले नारे लगाए और नागपुर स्वागत सीएए के पोस्टर भी दिखाए। बता दें कि रैली का आयोजन लोक अदालत मंच, भाजपा, आरएसएस और अन्य संगठनों द्वारा किया गया है।
रैली में शामिल लोगों ने भाजपा, सामाजिक संगठनों के झंडे पकड़े हुए थे। इसके साथ कई लोग भी रैली में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए दिखाई दिए। ये रैली ऐसे वक्त में हुई है जब देशभर में कई राज्यों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा।
नागरिकता कोनून को लेकर दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हंगामा किया जा रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंसा देखने को मिली। कई जगहों पर आगजनी की गई। प्रदर्शकारियों ने पुलिस की चौकी में हमला किया ।