तकनीक के जरिए बेहतर शिक्षा देने वाले 43 शिक्षक सम्मानित किये गये , बिहार, झारखंड से एक भी शिक्षक नहीं.
1 min readस्कूलों में तकनीक के जरिए बच्चों को पढ़ाने में जुटे ऐसे शिक्षकों को चयन मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से आईटीसी (इनफार्मेशन एवं कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजीज) -2017 के नाम से आयोजित प्रतिस्पर्धा के जरिए किया गया है। जिसमें देश के सभी राज्यों से ऐसे शिक्षकों के प्रस्ताव मांगे गए थे, जो स्कूलों में एप (एप्लीकेशन) या फिर वीडियो के जरिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे है।
चयनित शिक्षकों को सोमवार को नई दिल्ली के अंबेडकर सेंटर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही उम्मीद जताई है, कि आने वाले दिनों में इस प्रतिस्पर्धा में और भी शिक्षक शामिल होंगे।
बता दें कि राज्य से शिक्षकों के नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय की कमेटी ने इस शिक्षकों की तकनीक को जांचा। बाद में बच्चों के लिए उसे उपयोगी पाए जाने पर उनका चयन किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तीन-तीन शिक्षक है, जबकि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के एक भी शिक्षक का इनमें चयन नहीं हो सका है।