October 1, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इंडोनेशिया में बस दुर्घटना के कारण , 28 लोगो की गयी जान .

1 min read

दक्षिणी सुमात्रा में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस 500 फुट गहरी खाई में गिर गई। स्‍थानीय पुलिस चीफ डॉली गुमारा  ने बुधवार को बताया कि राहत और बचाव कार्य के दौरान मंगलवार देर रात एक और शव बरामद हुआ।

इंडोनेशिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। दरअसल, यहां की सड़कें काफी पुरानी हैं और व्‍यवस्‍था भी बेकार है। पश्चिम जावा के सुकाबुमी क्षेत्र में सितंबर में भी एक बस के खाई में पलटने के कारण करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी।

27 यात्रियों से भरी बस पागर आलम से निकली लेकिन बचाए गए यात्रियों का कहना है कि जब दुर्घटना हुर्इ इसमें 50 लोग सवार थे।  गुमारा ने एएफपी को बताया, ‘हमने 27 शवों की पहचान कर ली है और एक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। यह शव एक महिला की है।’ स्‍थानीय राहत बचाव टीम ने बताया कि करीब 13 यात्रियों को जीवित निकालने में सफलता मिली है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.