दीपिका पादुकोण, ‘छपाक’ की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं
1 min readनई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हो गई है. हालांकि इस फिल्म का देश के कई हिस्सों में विरोध भी हो रहा है. इस सबके बीच दीपिका आज फिल्म के रिलीज होते ही बप्पा के दरबार में हाजिर हुईं.
14 साल पहले एसिड अटैक का शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल की रिअल स्टोरी पर बनी फिल्म छपाक शुक्रवार को करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। मेघना गुलजार की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी के लीड रोल में है। फिल्म रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण मुम्बई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और फिल्म की सफलता के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की।
loading...