सपा कार्यकर्ता और छात्र संगठन ने देखी ‘छपाक’ मूवी, कहा ‘महिला विरोधी हैं भाजपाई’
1 min readदीपिका पादुकोण के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालयों के छात्रों से मुलाकात के बाद उनकी फिल्म ‘छपाक’ को लकेर राजनैतिक माहौल गर्मा गया है. सपा अपने कार्यकर्ताओं को दिखाएगी फिल्म.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एसिड पीड़िताओं के समर्थन में वेव मॉल में कार्यकर्ताओं और छात्रों के लिए हॉल बुक कर मूवी दिखवाई। मॉल में मूवी देखने में सबसे ज्यादा संख्या में समाजवादी पार्टी के छात्र रहे। बता दें कि जेएनयू के छात्रों के समर्थन में आने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका की छपाक मूवी का विरोध किया जाने लगा था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपाई महिला विरोधी है तभी छपाक मूवी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व भी अखिलेश यादव एसिड पीड़िताओं के प्रति पहले भी संवेदनशील रहे हैं, शिरोज कैफे उनकी देन है। उन्होंने आगरा से लखनऊ तक की एसिड पीड़िताओं की मदद की थी। एसिड पीड़िताओं के जीवन-अस्तित्व की यह ‘छपाक’ फिल्म दर्शकों के मन और चेतना को बार-बार झंकझोरती है।