श्रद्धा कपूर ,रणबीर कपूर साथ काम करने के लिए एक्साइटेंड हैं जल्द ही उनकी …..
1 min readफिल्म ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के रिलीज के बाद श्रद्धा कपूर फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर देंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी होंगे। ऐक्ट्रेस ने कहा था कि वह लव रंजन की फिल्में उन्हें बहुत अच्छी लगती हैं और रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं
श्रद्धा, रणबीर के साथ पहली बार काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं। श्रद्धा ने कहा, ‘मैं रणबीर के साथ लव रंजन की फिल्म कर रही हूं। मुझे लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ काफी पसंद आई थी। मैं रणबीर के साथ काम करने को लेकर भी एक्साइटेड हूं। वह इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उनका काम बहुत अच्छा है। इससे पहले मुझे उनके साथ कोई काम ऑफर ही नहीं हुआ था।