दीपिका पादुकोण की “छपाक “ने भारत के बहार भी किया कमल।
1 min readदीपिका पादुकोण की “छपाक “ने ११ ए दिन भी शानदार प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश
नई दिल्ली दीपिका की चाप ने ११ ये दिन भी शानदार प्रदर्शन की पूरी कोशिश की है हलाकि फिल्म ११ दिनों में ४० करोड़ का आकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। छपाक की बहेतरिन स्टोरी और दीपिका की शानदार एक्टिंग भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई है। छपाक की कमाई भिओ समय के साथी -साथ सुस्त पड़ती जा रही है फिल्म की शुरूआती आकड़ो के देख क्र यह कहा जा सकता है की फिल्म ने शनिवार को १ से १.५ करोड़ का कलेक्शन किया होगा।
ऐसे में फिल्म ११ दोनों में ३४ से ३५ करोड़ तक का कलेक्शन क्र सकती है हलाकि अभी कोई अधिकारिक सुचना नहीं आई है फिल्म विदेश में भी जलवा दिखने की पूरी कोशिस कर रही है हलाकि की विदेश में अब तक का कुल कलेक्शन सिर्फ १३ करोड़ का ही रहा है ऐसा मना जा रहा है की फिल्म की कमाई के लिए दूसरा हफ्ता भी काफी मुश्किल रहने वाला है छपाक ने पहले दिन ४.७७ करोड़ ,दूसरे दिन ६.९० करोड़ , तीसरे दिन ७.३५ करोड़ , चौथे दिन २.३५ करोड़ , पाचवे दिन २.५५ करोड़ , छटे दिन १.८५ करोड़ , सातवे दिन १.५० करोड़ ,आठवे दिन ९५ लख , नोवे दिन १.४० करोड़े , दसवे दिन १. ७५ करोड़ का कलेक्शन किया छपाक फिल्म का लगभग बजट ३५ करोड़ बताया जा रहा है।