जावेद अख्तर ने किया ट्वीट ,शबाना आजमी को लेकर……..
1 min readमुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना में घायल हुई दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है. हाल ही में उनकी तबीयत को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट के जरिए जावेद अख्तर ने उन सबका भी धन्यवाद किया, जिन्होंने शबाना आजमी की अच्छी सेहत के लिए कामना की थी.
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा कि शबाना आजमी के लिए आए इतने संदेश और उनकी प्रार्थनाओं के लिए हमारा परिवार उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। आप सभी को बताना चाहूंगा कि उनकी सेहत में पहले से सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही नॉर्मल रूम में भेज दिया जाएगा.
loading...