Tata की इस नई कार ने बनाया रिकॉर्ड बनी सबसे सेफ करा।
1 min readनई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी सेफ कारों के लिए जानी-जाती है, क्योंकि इस बार कंपनी ने लगातार ऐसी कार उतारी है, जिसे Global NCAP टेस्ट में 5 स्टार मिले हैं। आज हम आपको इस कार Tata Altroz के बारे में बता रहे हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Tata Altroz में ड्राइव अवे लॉकिंग, पेरीमैट्रिक अलार्म, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक डोर री-लॉकिंग, की लॉकआउट प्रोटेक्शन, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रियर डोर पर मैकेनिकल चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक पावर एसिस्टिड कोलेपसिबल स्टीयरिंग, हाईट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट और ड्यूल हॉर्न जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Altroz की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है।
loading...