May 3, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Hyundai Aura और Maruti Suzuki Dzire में सबसे स्टाइलिश और सस्ती कार कौन?

1 min read

Hyundai ने अपनी नई सबकॉम्पैक्ट सिडान Hyundai Aura को भारत में लॉन्च कर दिया है। Hyundai ने अपनी Aura को भारतीय बाजार में पांच की-वेरिएंट्स और 9 कलर वेरिएंट्स में आती है। यह Hyundai Xcent का नया अवतार है जो Hyundai Grand i10 Nios पर बेस्ड है। भारतीय बाजार में Hyundai Aura का Maruti Suzuki Dzire से कड़ा मुकाबला है।

Hyundai Aura भारतीय बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। इन सभी वेरिएंट्स में BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है। जिन तीन इंजन के साथ Hyundai Aura को लॉन्च किया गया है, उनमें 1.2-पेट्रोल इंजन, 1-लीटर टर्बो इंजन और 1.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है।

Maruti Suzuki Dzire भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1197 सीसी और 1248 सीसी का इंजन शामिल है।

कीमत

  • Hyundai Aura की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपये है जो 9.22 लाख रुपये तक जाती है।
  • Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है जो 9,52,622 रुपये तक जाती है।
loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.